एनटीपीसी अंता को सुरक्षा उत्कृष्टता हेतु प्रतिष्ठित “स्वर्ण शक्ति अवार्ड”

बारा अंता, । एनटीपीसी अंता को सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एनटीपीसी के प्रतिष्ठित “स्वर्ण शक्ति अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एनटीपीसी के सभी गैस आधारित संयंत्रों तथा पश्चिमी क्षेत्र-1  के समस्त संयंत्रों में केवल एनटीपीसी अंता को मिला, जो परियोजना की उच्च स्तरीय सुरक्षा मानकों एवं सुरक्षित कार्य प्रणाली का प्रमाण है।

यह पुरस्कार 13 फरवरी 2025 को रायपुर में आयोजित ओ एंड एम कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में प्रदान दिया गया। एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह तथा अन्य निदेशकों की उपस्थिति में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-1) कमलेश सोनी एवं परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में 20 फरवरी 2025 को एनटीपीसी अंता में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को इस सफलता के लिए बधाई दी गई। परियोजना प्रमुख  संजीव कुमार सक्सेना ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुरस्कार संयंत्र में अपनाए गए सुरक्षा मापदंडों और सुरक्षित कार्य संस्कृति का प्रतिफल है। उन्होंने कहा, “हमारे संयंत्र में बड़े पैमाने पर ऑवरहालिंग कार्य किए गए, लेकिन एक भी गंभीर चोट नहीं हुई, जो हमारे सुरक्षा प्रयासों की बड़ी उपलब्धि है। हमारा लक्ष्य भविष्य में भी प्राथमिक उपचार बक्सा खोलने की आवश्यकता न पड़ने देना है।”

इस अवसर पर संविदा कर्मियों द्वारा सुरक्षा पर आधारित प्रेरणादायक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसे सभी ने सराहा। साथ ही, सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करने हेतु एक नई पहल के अंतर्गत समस्त संविदा कर्मियों को क्यूआर कोड युक्त हेलमेट प्रदान किए गए। यह हेलमेट किसी भी आपातकालीन स्थिति में संबंधित संविदा कर्मी की संपूर्ण जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने में सहायक होगा।

समारोह में ओ एंड एम प्रमुख  विपिन कुमार देशमुख, संविदा एवं सामग्री विभाग प्रमुख  राजेश चुड़ासमा, विद्युत अनुरक्षण विभाग प्रमुख  संदीप कुमार सिंह चंदेल, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ  सुभाष चंद्र तथा प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वंदना सक्सेना सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उपस्थित रहे।

एनटीपीसी अंता की यह उपलब्धि न केवल परियोजना के उत्कृष्ट सुरक्षा प्रबंधन को रेखांकित करती है, बल्कि भविष्य में और अधिक सुरक्षित एवं संरचित कार्य संस्कृति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *