अब प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति कॉन्वेंट स्कूलों से कत्तई कम नहीं – रमेश जायसवाल

शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षकों को किया गया सम्मानित 

चंदौली/ विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री  के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधन के प्रसारण को देखा गया। विधायक रमेश जायसवाल द्वारा समस्त विकास खंडों से एक-एक अध्यापक जिनके विद्यालय में इस वर्ष नवीन नामांकन सर्वाधिक हुआ है, को प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विधायक ने सभा को उद्बोधित करते हुए कहा कि वे शिक्षकों की सभा में कभी भी विधायक या जनप्रतिनिधि बनकर नहीं आते हैं वरन् शिष्य बनकर आते हैं ताकि गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त हो सके। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के लिए चलाया जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की तथा बाल वाटिका में प्रतिभाग करने के अपने अनुभव को भी सभी शिक्षकों से साझा किया। यह भी बताया कि अब प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति कॉन्वेंट स्कूलों से कत्तई कम नहीं है। यह शिक्षा में होने वाले आमूल चूल परिवर्तन को दर्शाता है और इस परिवर्तन के जो कारक हैं, सूत्रधार हैं वे सभी शिक्षक ही हैं। 

कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने सभी शिक्षकों, सभी अधिकारियों तथा सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी शिक्षकों को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के प्रति किए गए अपने कार्यों को भी बताया कि उन्होंने 100 से अधिक शिक्षकों के चयन वेतनमान को अभी स्वीकृत किया है और इसके लिए शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं एवं मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा तथा विधायक प्रतिनिधि चकिया अनूप तिवारी एवं जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर ने प्रतिभाग किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *