भदोही । जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिलें में यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने जनपद में संचालित सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देशित किया की ‘‘नो हेलमेट नो फ्यूल’’ अभियान का कड़ाई से पालन करें, बिना हेलमेट के व टैफिक नियमों का अनुपालन न करने वालों को पेट्रोल व डीजल ना दें। सभी पेट्रोल पम्पों पर पब्लिक शौचालय साफ-सुथरा रखने का निर्देश डीएम ने दिया। रांग साईड ड्राईविंग करने वालो को रोकने पर बल दिया गया। बैठक में लालानगर टोल प्लाजा पर टोल बचाने हेतु ग्रामीण मार्गो से हैवी वाहन निकालते है। जिससे गॉव में खेल रहे बच्चों, पशुओं आदि के लिए खतरा बना रहता है। टैªफिक इन्स्पेक्टर द्वारा बताया गया कि हैवी वाहन प्रतिदिन लाखों रूपये के टोल बचाने के चक्कर में नहर सिंहपुर मार्ग का प्रयोग करते है। जिस पर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के द्वारा गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए टोल के दोनो साईड ग्रामीण मार्गो के इन्वरटेड यू बैरियर लगाने हेतु एनएचआई को निर्देशित किया। आगामी कावर यात्रा के दृष्टिगत भी राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अवैध कटो को बन्द कराने का निर्देश दिया गया। प्रभारी एनएचआई द्वारा बताया गया कि कॉवर यात्रा के बाद पेट्रोल पम्प संचालकों, होटल ढ़ाबों के संचालकों द्वारा पुनः बैरियर को टोडकर अवैध कट कर दिया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिया कि अवैध कटों को खोलने वालों पर विधिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जायेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगीगंज, गोपीगंज, माधोसिंह, औराई में एनएचआई के नालों तक बीच-बीच में अधिक्रमण कर लिया गया है। जिससे दृष्टिगत जिलाधिकारी ने एनएचआई, पुलिस, परिवहन, नगरीय निकायों की टीम गठित कर संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। ड्रंक एण्ड ड्राईव को रोकने हेतु डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ व पुलिस को संयुक्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉटो पर कमेटी गठित कर ब्लैक स्पाट एवं दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाये। शहर के प्रमुख मार्गाे पर चिन्हों का बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रंबलिंग स्ट्रिप बनाये जाएं।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि जिले में गाड़ियों का संचालन बढ़ाया जाए, जिससे यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में डग्गामार एवं अनाधिकृत रूप से संचालित गाड़ियों को बन्द किया जाए। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिया है कि छात्र/छात्राओं के सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में चल रहे बसें/वाहनों का सर्वे कर अनफिट विद्यालय वाहन के संचालन की दशा में प्रबन्धक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है।
उन्होंने गुड सेमिरिटन योजना के प्रोत्साहन हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगो में जागरूकता लाने का निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को यदि किसी व्यक्ति के द्वारा अस्पताल पहुंचाया जाता है तो उसे गुड सेमिरिटन योजना में दिए गए निर्देशो के तहत किसी प्रकार का पूछताछ नही किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी पी0एच0सी0 व सी0एच0सी0 व मेडिकल कालेज के चिकित्सको को निर्देशित करे कि ऐसे लोगो का नाम, रजिस्टर में दर्ज कर गोपनीय तरीके से रखा जाए ताकि उन्हें योजना के तहत पुरस्कृत भी किया जा सकें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
