30
Jan
,कनहर नदी के अस्तित्व पर संकट, पर्यावरण प्रेमियों ने जताई चिंता दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी तहसील मुख्यालय से करीब 7-8 किलोमीटर दूर स्थित कोरगी बालू साइट पर बिना सीमांकन ही खनन जारी रहने को लेकर पर्यावरण प्रेमियों ने चिंता जाहिर की है। पर्यावरण प्रेमियों ने खनन मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस तरह बिना सीमांकन ही कनहर नदी खोदी जा रही है और नदी में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बन रहें है उससे कनहर नदी की अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे है। दुद्धी क्षेत्र की जीवनदायिनी नदियों में शामिल कनहर नदी कोरगी में जिस तरह…
