03
Dec
ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर अहरौरा, मिर्जापुर /अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित इमलिया चट्टी नहर पर मंगलवार की रात्रि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए । इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की की अहरौरा जमुई रोड पर स्थित इमलिया चट्टी नहर के पास जमुई से अहरौरा की तरफ जा रहे बाइक सवार कुसुमी शिवपुर थाना चुनार निवासी 30 वर्षीय सुरेश पटेल पुत्र समथ पटेल व 32 वर्षीय भग्गू कुमार पुत्र सेवालाल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर…
