30
Jul
नौगढ़। जयमोहनी वन रेंज के लोहसनिया बीट में आरक्षित वन भूमि पर किए जा अवैध अतिक्रमण की सूचना पर मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम को एक दर्जन से अधिक की संख्या में अतिक्रमणकारियों ने बंधक बना लिया। वहीं सरकारी वाहन को भी घेर कर रोके रखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नौगढ थाना पुलिस की सहायता से वनकर्मी अवमुक्त होकर वन रेंज कार्यालय वापस आए। क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन ने बताया कि जयमोहनी वन रेंज के लोहसनिया बीट के भैसौड़ा वन ब्लाक कक्ष संख्या 14 में अवैध रूप से वन भूमि में टैक्टर से जुताई किए जाने की…