05
Dec
राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की नई इकाइयों ने चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों यानी अप्रैल-नवंबर, 2025-26 में अपना सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। ब्लास्ट फर्नेस-5 (बीएफ-5) 'दुर्गा', देश के सबसे बड़े ऑपरेटिंग ब्लास्ट फर्नेस में से एक, ने अप्रैल-नवंबर की अवधि में 21,33,406 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया और पिछले साल की इसी अवधि (सीपीएलवाई) में हासिल किए गए 20,33,068 टन के अपने पहले के सबसे अच्छे आंकड़े को पार करते हुए अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया । ब्लास्ट फर्नेस-1 ने भी इसी अवधि में 7,21,473 टन हॉट मेटल का अब तक का…
