19
Feb
एम बी बुक न मिलने पर पी डब्ल्यू डी ऑफिस पर आंदोलनकारियों ने दिया धरना चन्दौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सिक्स लेन रोड की मांग कर रहे आन्दोलनकारी वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट आज अपने साथियों के साथ पीडब्ल्यूडी ऑफिस मुगलसराय पहुंचे तथा एक्स ईएन पी डब्ल्यू डी से एम बी बुक , एल ओ आई तथा पीडब्ल्यूडी कार्यालय अगर वैध है तो उसकी एन ओ सी के प्रति की मांग की। अधिशासी अधिकारी पी डब्ल्यू डी ने कोई उचित जवाब नहीं दिया तो सभी लोग वहीं लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अधिकारी के कार्यालय के सामने …