11
Dec
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में अनियंत्रित बाइक के गिरने से बाइक सवार संतोष कुमार 42 पुत्र मंगर निवासी कादल घायल हो गया ।व्यक्ति का इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार हर दिन की तरह आज बृहस्पतिवार को रेणुकूट मार्केट से सब्जी बेचकर बाइक से घर कादल लौट रहें थे कि कादल गांव पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई । इस हादसे में संतोष कुमार घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है ।
