19
Dec
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सभास्थल पर एसीएम द्वितीय को पढ़कर सौंपा गया वाराणसी/ *साझा संस्कृति मंच* के नेतृत्व में शास्त्री घाट वरुणापुल कचहरी पर मनरेगा कानून में प्रस्तावित बदलाव के विरोध में जनसभा आयोजित की गई। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सभास्थल पर एसीएम द्वितीय को पढ़कर सौंपा गया। शास्त्री घाट स्थित सभास्थल, वाराणसी में जनसभा आयोजित कर केंद्र सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ मजदूर यूनियन के सदस्यों की बड़ी संख्या मौजूद रही। इस सभा में वाराणसी के ग्रामीण इलाक़ों से आए मज़दूर, किसान, महिलाएँ, मेहनतकश जनता और शहर के सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। सभी ने मनरेगा का नाम बदलकर…
