19
Dec
बोकारो । स्टील प्लांट द्वारा 19 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक आयोजित पर्यावरण माह का समापन समारोह ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) अनूप कुमार दत्त उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ईसीएस) राजीव श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया एवं पर्यावरण माह के अंतर्गत आयोजित विविध जागरूकता गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की. उल्लेखनीय है कि पर्यावरण माह के दौरान संयंत्र परिसर एवं बोकारो नगर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. पर्यावरण माह की थीम “प्रदूषण निवारण, ऊर्जा दक्षता, प्राकृतिक…
