27
Nov
दवा कारोबारी के हत्या के साजिश में जेल भेजे गये युवक के समर्थन में जायसवाल समाज के लोगों ने विधायक रमेश जायसवाल आवास के सामने किया प्रदर्शन डीडीयू नगर। नगर में विगत दिनो दिनदहाड़े दवा कारोबारी रोहिताश पाल की हत्या के बाद जिस तरह माहौल गरमाया पूरे पुलिस प्रशासन के लिए सर दर्द बन गया था। पुलिस ने एक हप्ताह के अन्दर हत्याकांड में साजिशकर्ता को जेल भेज दिया और राहत की सॉस ली। गुरुवार को साजिशकार्ता बनाकर जेल भेजे गए मनोज जायसवाल व ओमप्रकाश जायसवाल के समर्थन में नगर के लोग सड़क पर उतर गये और माहौल तनावपूर्ण हो…
