29
Jan
खरगोन। हिन्दी में रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी खरगोन के राजभाषा अनुभाग द्वारा “हिन्दी सृजन गोष्ठी” का आयोजन 28.01.2025 को किया गया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजन तथा सम्बद्ध संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिन्दी में अपनी स्वरचित कविता, कहानी, लेख, संस्मरण एवं यात्रा वृतांत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम स्थानीय मंगलम हॉल में आयोजित किया गया। हिन्दी सृजन गोष्ठी में परियोजना प्रमुख शुभाशीष बोस, अहिल्या महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती देविका बोस, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) वी मोहन सहित बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे, जो समय-समय पर तालियों की करतल…
