13
Jan
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) के स्टील लैडल संख्या 29 में 210 हीट्स की उल्लेखनीय लैडल जीवनकाल उपलब्धि हासिल कर 150 टन स्टील लैडल की लाइनिंग के जीवनकाल में नया मानक स्थापित किया है। यह उपलब्धि सितंबर 2020 में स्थापित 206 हीट्स के पूर्व रिकॉर्ड से अधिक है। यह मील का पत्थर रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग (सेवाएँ) विभाग एवं एसएमएस-2 के कर्मचारियों की प्रभावी टीमवर्क, सतत प्रयासों और पूर्ण समर्पण को दर्शाता है। साथ ही, यह आरएसपी में लैडल रिफ्रैक्टरी प्रदर्शन, परिचालन अनुशासन तथा रखरखाव प्रक्रियाओं में निरंतर सुधार को भी रेखांकित करता है। उल्लेखनीय है…
