News

08 से 28 जनवरी तक निःशुल्क राशन वितरण, जिला पूर्ति अधिकारी ने दी जानकारी

08 से 28 जनवरी तक निःशुल्क राशन वितरण, जिला पूर्ति अधिकारी ने दी जानकारी

सोनभद्र । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत माह जनवरी 2026 के लिए आवंटित गेहूं एवं चावल का निःशुल्क वितरण 08 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा, जिसमें 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल शामिल है। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क मिलेगा, जिसमें 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल शामिल है।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिन कार्डधारकों का अंगूठा बायोमेट्रिक कारणों से नहीं लग…
Read More
सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव: सभी पर्चे वैध, 13 को मतदान

सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव: सभी पर्चे वैध, 13 को मतदान

सोनभद्र । सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव सत्र 2026-27 के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई, जिसमें सभी पर्चे वैध पाए गए। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट ने 18 अधिवक्ताओं को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। चार पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पर मुकाबला होगा। कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। 13 जनवरी को मतदान तथा 14 जनवरी को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Read More
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, बूथों पर किया जा सकेगा अवलोकन

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, बूथों पर किया जा सकेगा अवलोकन

सोनभद्र । उप जिला निर्वाचन अधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 नवम्बर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को कर दिया गया है।यह सूची सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं उप जिलाधिकारी पदनामित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों पर निःशुल्क अवलोकन के लिए उपलब्ध है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे कार्यालय अवधि में संबंधित बूथों पर…
Read More
विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण

विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण

सोनभद्र । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने की।जिलाधिकारी ने बताया कि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। इसके बाद उनकी जांच एवं सुनवाई संबंधित तहसीलों में नियुक्त ईआरओ व अतिरिक्त ईआरओ द्वारा की जाएगी। नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा तथा निर्धारित दस्तावेज बीएलओ…
Read More
कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित सुलभ शौचालय का लोकार्पण

कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित सुलभ शौचालय का लोकार्पण

सोनभद्र । जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित सुलभ शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाले फरियादियों एवं आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। शौचालय में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा, महिला एवं पुरुष शौचालय, दो बाथरूम सहित समुचित जल व प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी ने नियमित सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए। यह निर्माण ओएनजीसी के सीएसआर मद से अनस्टेबल एनजीओ द्वारा कराया गया है।
Read More
9 जनवरी को सोनभद्र बार परिसर में रक्तदान शिविर

9 जनवरी को सोनभद्र बार परिसर में रक्तदान शिविर

सोनभद्र । उत्सव ट्रस्ट एवं सोनभद्र बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से बार एसोसिएशन परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।उत्सव ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आशीष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र की टीम वीसीटीवी वैन के साथ मौके पर मौजूद रहेगी। उन्होंने अधिवक्ताओं, कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है।
Read More
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा बोले—मऊ को भी महराजगंज की तरह माफिया मुक्त बनाएंगे

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा बोले—मऊ को भी महराजगंज की तरह माफिया मुक्त बनाएंगे

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रथम मऊ आगमन पर मंत्री ए के शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत अपार जनसमूह के बीच मंत्री ए के शर्मा ने जताया भरोसा योगी सरकार में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं 2027 में प्रचंड बहुमत तय, कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत - मंत्री ए के शर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रथम मऊ आगमन पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा की उपस्थिति एवं सक्रिय नेतृत्व में भव्य और अभूतपूर्व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मऊ जनपद में…
Read More
बीएसएल ने दर्ज की जल संरक्षण एवं पुनर्चक्रण में ऐतिहासिक उपलब्धि

बीएसएल ने दर्ज की जल संरक्षण एवं पुनर्चक्रण में ऐतिहासिक उपलब्धि

बोकारो ।इस्पात संयंत्र ने जल संरक्षण एवं पुनर्चक्रण के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए संसाधन प्रबंधन की दिशा में एक नया मानक स्थापित किया है। जल प्रबंधन विभाग (डब्ल्यूएमडी) द्वारा निरंतर, सुनियोजित एवं प्रणालीगत पहलों के परिणामस्वरूप बीते एक वर्ष के दौरान न केवल जल की कुल खपत में उल्लेखनीय कमी आई है, बल्कि ताजे जल की शुद्ध लागत में भी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में जहां कुल जल खपत 99,86,400 घन मीटर थी, वहीं दिसंबर 2025 में यह घटकर 72,81,600 घन मीटर रह गई। यह मासिक जल दोहन में लगभग 27 प्रतिशत की प्रभावशाली कमी को दर्शाता है। उल्लेखनीय…
Read More
अध्यक्ष,राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग,अंतर सिंह आर्य ने एनसीएल के साथ की समीक्षा बैठक

अध्यक्ष,राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग,अंतर सिंह आर्य ने एनसीएल के साथ की समीक्षा बैठक

एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण, संविदा कर्मियों में बांटे कंबल सोनभद्र/सिंगरौली।बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के  अध्यक्ष  अंतर सिंह आर्य का आगमन हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय अध्यक्ष ने अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों के आलोक में एनसीएल की समीक्षा की। इस अवसर पर  अध्यक्ष  आर्य ने राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में एनसीएल की भूमिका को सराहा। साथ ही, अपने उद्बोधन में उन्होंने सीएसआर के माध्यम से स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए एनसीएल…
Read More
एनटीपीसी कोलडैम में बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन कार्यशाला का समापन

एनटीपीसी कोलडैम में बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन कार्यशाला का समापन

विलासपुर हि. म. ।एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में नैगम सामाजिक दायित्व कार्यों के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय बालिका सशक्तिकरण अभियान  की शीतकालीन अनुवर्ती कार्यशाला 7 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यशाला के अंतिम दिन, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोलडैम  सुभाष ठाकुर एवं महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  एस. एस. राव की उपस्थिति में बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पिछले सात दिनों में सीखी सभी चीजों की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत एवं योग प्रस्तुतियों के साथ-साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी, जिसमें बालिकाओं द्वारा बनाई गई आर्ट, पेंटिंग्स एवं अन्य रचनात्मक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया…
Read More