30
Dec
गौतमबुद्ध नगर। एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत 30 दिसंबर 2025 को आठवीं कक्षा में अध्ययनरत 288 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं की विद्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करना तथा उन्हें नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनते हुए एक उज्ज्वल और सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख चंद्रमौलि काशिना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उनके साथ एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण,…
