राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के सतर्कता विभाग ने प्लांट के गैर-कार्यपलाक के लिए एक नया निवारक सतर्कता कार्यक्रम ‘सजग’ शुरू किया है। इस पहल का पहला सत्र 24 मई, 2025 को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता), श्री सुब्रत प्रहराज और ए.सी.वी.ओ., आर.एस.पी. और मुख्य महा प्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास), श्री पी.के.साहू उपस्थित थे। एक दिवसीय कार्यक्रम में आर.एस.पी. के विभिन्न विभागों के 70 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, सुब्रत प्रहराज ने दिन-प्रतिदिन के कार्यों में निष्ठा और सतर्कता के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला। ‘सजग’ कार्यक्रम में कई केंद्रित सत्रों की श्रृंखला शामिल थी, जिसमें गैर-कार्यपलाक संवर्ग से संबंधित सतर्कता से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को संबोधित किया गया। चर्चाओं में सतर्कता और ए.बी.एम.एस.का अवलोकन, कार्यस्थल में नैतिक मूल्य और निष्ठा, प्रासंगिक स्थायी आदेश और आर.डी.ए. (अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नियम) कार्यवाही, केस स्टडी प्रस्तुतियाँ और गैर-कार्यपालक कार्यकारियों से जुड़ी सतर्कता जांच पर चर्चा, उत्पादन और संचालन, नमूनाकरण, परीक्षण और निरीक्षण, स्टोर और गोदाम, वजन और प्रेषण, विक्रेता बिल प्रबंधन और कार्मिक मामलों जैसे प्रमुख परिचालन क्षेत्रों में सतर्कता मुद्दे, अनुबंध निष्पादन में क्या करें और क्या न करें शामिल थे। गहन समझ के लिए प्रत्येक विषय पर इंटरैक्टिव सत्रों और वास्तविक जीवन के केस अध्ययनों के माध्यम से विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सतर्कता शपथ भी दिलाई गई।महा प्रबंधक (सतर्कता), एम.के.अग्रवाल और महा प्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास.), एच.पति ने कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता की और प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। सहायक महा प्रबंधक (सतर्कता), ए.के.बिस्वाल, प्रबंधक (सतर्कता), एम.के.सिंह और उप प्रबंधक (सतर्कता), पी.के.सरकार ने कार्यशाला के विभिन्न सत्रों का संचालन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।