नेहा ने ललिता को दी पटखनी…. 

 रविदास जयंती पर घासीपुर में कुश्ती दंगल का आयोजन 

अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र के  घासीपुर गांव में स्थित रविदास मंदिर प्रांगण में गुरुवार को रविदास जयंती के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमे महिला पहलवान नेहा ने ललिता को पटखनी दी और तालियों से पुरा पंडाल गुज उठा।पूर्व ग्राम रमेश कुमार पांडेय की देखरेख में आयोजित कुश्ती दंगल में दूर दूर से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। वाराणसी के नरोत्तम पुर से आई महिला  पहलवान नेहा ने डी एल डबलू की पहलवान ललिता को पटखनी दी।

वही कछवा के पहलवान रोहन ने पवन हाजीपुर को आसमान दिखाया।काजू ने करन को पटखनी दी। मध्यप्रदेश से टमाटर पहलवान ने मिर्ज़ापुर के जोगिंदर को पटका।इसके साथ ही अनीता पहलवान डीआईजी अखाड़ा ,सुनील पहलवान मिर्ज़ापुर, सियाराम सरसा दिलीप हाजीपुर,सुरेंद्र यादव चंदौली दीपक यादव कछवा, आदि पहलवानो के बीच मे कुश्ती दंगल हुआ ।चन्नी पहलवान का कोई जोड़ी न मिलने पर कमेटी ने उनको सम्मानित किया ।रेफरी का कार्य नाहर सिंह और लटकू भैया ने किया । इस अवसर पर  घनश्याम पटेल, नियामत राही, अलगूराम भारती, नितिन, सूबेदार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *