चन्दौली । नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा)ने वर्धन हॉस्पिटल के तत्वाधान मे मेडिकल सेमिनार का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एक होटल में किया जिसका उदघाटन दीप प्रज्वलित कर सांसद डॉ विनोद बिन्द एवं मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
अतिथियों का स्वागत डॉ विवेक राज सिंह एवं नीमा सदस्य डॉ तनु सिंह ने बुके देकर किया।
वही कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद विनोद बिन्द ने कहा कि आज के समय मे मनुष्य को स्वस्थ रहना अपने आप मे एक चुनौती है। मेडिकल साइंस ने हालाकि बहुत तरक्की कर लिया है ।फिर भी हम लोगों को सचेत रहने कि जरूरत है। सेमिनार में विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि डॉक्टरी पेशा निश्चित रूप से एक कड़ी चुनौती है। डॉक्टरों को मरीजों की देखभाल के साथ-साथ मरीजों और उनके परिवारों से निपटना, आधुनिक तकनीक के साथ तालमेल बिठाना, जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
डॉ पवन कुमार सिंह (डी एम गैस्ट्रो)ने बताया कि आज कि युवा पीढ़ि अपने खानपान को लेकर सचेत नहीं है जिस वजह से उसका लिवर अक्सर फैटी हो जा रहा है ,फैटी लिवर तब होता है जब लिवर में सामान्य से ज़्यादा वसा जमा हो जाती है, जो लिवर के कुल वज़न के 5% से ज़्यादा होने पर फैटी लिवर कहलाता है। इसके मुख्य कारण हैं अत्यधिक शराब का सेवन, मोटापा, मधुमेह, इंसुलिन प्रतिरोध और अस्वास्थ्यकर खान-पान। जब लिवर में जमा वसा बढ़ जाती है, तो यह लिवर को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे सूजन आ जाती है और सिरोसिस हो सकता है।
डॉ सुबोध कुमार सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ)ने कहा कि आर्थ्रोप्लास्टी एक जोड़ के पूरे या कुछ हिस्से को बदलने की सर्जरी है। आपका सर्जन आपके प्राकृतिक जोड़ में घिसी हुई या क्षतिग्रस्त हड्डी और उपस्थि को कृत्रिम प्रत्यारोपण से बदल देगा। आर्थ्रोप्लास्टी के बाद आमतौर पर ठीक होने में कम से कम कुछ महीने लगते हैं।
सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक राज सिंह ने बताया कि हार्ट अटैक से बचने के लिए जीवनशैली में बदलाव ज़रूरी हैं, जैसे संतुलित आहार लेना, नियमित व्यायाम करना, धूम्रपान छोड़ना, वजन नियंत्रित रखना, तनाव कम करना और समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराना । सेमिनार में आर पी सिंह, विकाश सिंह डॉ ए के सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ सत्यपाल यादव, डॉ भारत जायसवाल, डॉ संदीप तिवारी, डॉ शैलेश रॉय, डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ यस बी सिंह, डॉ राजन, डॉ जे खान, डॉ उपेंद्र ,डॉ सलाम, डॉ स्वेता पाण्डेय, डॉ सुनील, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ फरहान, डॉ रमेश उपाध्याय, डॉ सी बी सिंह, डॉ औ हुजैफा, डॉ मुमताज आदि चिकित्सक मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओ पी सिंह नीमा प्रदेश प्रवक्ता ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
