*पड़रछ गांव में जिलाधिकारी ने फ्लोराइड युक्त पानी का लिया जायजा, गांव में टैंकर से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु दिये निर्देश*
*जिलाधिकारी ने पड़रछ गांव में फ्लोराइड युक्त पानी से प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर स्थिति का लिया जायजा, नल से जल योजना के तहत जल्द से जल्द चालू कर गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के दिये निर्देश*
सोनभद्र/ जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा आज फ्लोराइड से प्रभावित क्षेत्र पड़रछ का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दर्जनों घरों में स्वयं जाकर फ्लोराइड से प्रभावित ग्रामीण लोगों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि प्रथम दृष्टया प्राथमिकता के आधार पर यहां के नदियों में भी फ्लोराइड की जॉच कराते हुए स्थिति को स्पष्ट किया जाए और जल्द से जल्द यहां हर घर नल से जल परियोजना सक्रिय/चालू कराते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि जब तक हर घर नल से जल परियोजना को पूरा होने में समय लगे, तब तक गांवों में टैंकर के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जन चौपाल लगाकर लोगों की बारी-बारी से उनकी समस्या को सुना और सम्बन्धित को समाधान के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिन घरों में नल से जल योजना के तहत पानी आ रहा है, उन ग्रामीणों को कैम्प लगाकर जागरूक किया जाये कि यह लगाये गये टोटी से निकलने वाला पानी स्वच्छ है और पीने हेतु टोटी के जल का ही प्रयोग किया जाये।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में कैंप लगाकर फ्लोराइड से प्रभावित लोगों को दवा ईलाज किया जाये, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहें। इस दौरान जिलाधिकारी ने पडरछ गांव के पटेल नगर के शिवदास शर्मा पुत्र स्व0 केसर शर्मा के हैण्डपम्प से पानी से समस्त ग्राम वासियों के बीच जल जॉच के सभी पैरामीटर का जॉच किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव के सुरेश पटेल व राम प्रसाद के घर में लगे टोटी से आ रहे जल की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि टोटी का पानी ठीक है, पीने के लिए इसी पानी का प्रयोग किया जाये।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के 120 गांवों में पानी शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके, इसके लिए आवश्यक प्रबंध किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम समूह पेयजल परियोजना पड़रछ का भी निरीक्षण किया, उन्होंने कहा परियोजना की स्थिति का जायजा लिया और जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि इस परियोजना को जल्द से जल्द चालू किया जाये, जिससे कि इस क्षेत्र के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम(ग्रामीण) सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।