रांची। सीएमपीडीआई परिसर में एनसीओईए (सीटू) द्वारा पूरे धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेबीसीसीआई के सदस्य एवं सीएमपीएफ के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी डी.डी. रामानंदन, एनसीओईए (सीटू) के महामंत्री आर.पी. सिंह, अध्यक्ष समीर विश्वास, कार्यकारी अध्यक्ष श्री निताय घोष तथा शाखा सचिव प्रलय भट्टाचार्यी ने सभी कोयला कर्मियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उन्हें अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक पर्व मनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, महाप्रबंधक (तकनीकी/जनसंपर्क) संजय कुमार दुबे, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक कंचन सिन्हा, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) संजय कडम्बार, महाप्रबंधक (वित्त) सुदीप दासगुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, क्षेत्रीय संस्थान-3 रांची के एनसीओईए शाखा अध्यक्ष सुभाशीष बनर्जी, सचिव विनोद कुमार सिंह सहित श्री बम बम झा, रोहित सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, तपन डे, दीपांकर कुँवर, नरेन्द्र सिंह, राम प्रसाद मैती, गीता देवी, साजिदा खातून, सोनिया दास एवं विनीता केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में सीएमपीडीआई एवं सीसीएल कर्मियों ने इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया।
समारोह में सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और हर्षोल्लास के साथ इस पर्व का आनंद उठाया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।