एनसीएल अंतर- क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता कृष्णशिला में हुई सम्पन्न

सांस्कृतिक विधाओं में निगाही रहा विजेता, मुख्यालय रहा उपविजेता

NTPC

सोनभद्र, सिंगरौली।  रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की वार्षिक अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 कृष्णशिला परियोजना में सम्पन्न हुई। 14 -16 नवम्बर  तक आयोजित इस  तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता  में  एनसीएल के 12 क्षेत्र व इकाइयों से 215  प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह के दौरान निदेशक  (मानव संसाधन) एनसीएल, मनीष बतौर मुख्य अतिथि एवं  जेसीसी सदस्य- सीएमएस से  अजय कुमार, बीएमएस से  श्यामधर दुबे, एचएमएस से  अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई अध्यक्ष से  एस. के. सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक), राजेश त्रिवेदी, महाप्रबंधक (कृष्णशिला)  दीपक सक्सेना, महाप्रबन्धक (कार्मिक/प्रशासन),  संजय सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं  श्रमिक संघ प्रतिनिधि, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।इस प्रतियोगिता के दौरान अंकों के आधार पर निगाही क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता तथा एनसीएल मुख्यालय की टीम उपविजेता रही |

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने गायन, वादन, नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, कव्वाली, भजन, ग़ज़ल, फिल्मी संगीत तथा तबला, बांसुरी, गिटार, सिंथेसाइज़र, वायलन, सितार आदि वाद्य यंत्रों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। हास्य प्रसंग और ऑर्केस्ट्रा ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान 12 टीमों द्वारा कुल 29 रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, मणिपुरी और कथक नृत्य शैलियों की उत्कृष्ट झलकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा अपने कर्मियों के सर्वांगीण विकास एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा  है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *