नौगढ़ पुलिस ने 243 लीटर अवैध देशी शराब पकड़ कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार

तीन मोटरसाइकिल भी बरामद 

नौगढ़(जी.जी. न्यूज)। पुलिस ने ग्राम नोनवट (छानपाथर दरी) मोड़ के समीप बीती रात घेराबंदी कर के 243 लीटर अवैध देशी शराब बरामद करके दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई को देखकर दो तस्कर  मौके से फरार हो गए। बरामद शराब को तीन मोटरसाइकिलों पर लादकर बिहार राज्य में ले जाया जा रहा था।  प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर  पुलिस टीम ने घेराबंदी कर के ग्राम नोनवट (छानपाथर मोड़) मोड़ के समीप छानपाथर मार्ग से बिहार की ओर जा रहे तीन मोटरसाइकिल पर सवार तस्करों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख कर तस्कर जंगल में भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके तीन मोटरसाइकिलों पर लदा छह बोरियों  में भरा हुआ 27 पेटी देशी शराब (1215 पाउच)  जिसकी कुल मात्रा 243 लीटर शराब बरामद करके दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।वहीं दो तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने में सफल हो गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार राज्य के कैमूर जनपद के चैनपुर थानांतर्गत उदयराजपुर गांव निवासी अजीत राजभर (23 वर्ष) पुत्र रमेश राजभर व जनपद चन्दौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के नईबाजार गांव निवासी विशाल राजभर (19 वर्ष) पुत्र रमेश राजभर हैं। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ में मु0अ0सं0 103/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर के आवश्यक विधिक कार्रवाई किया गया है। फरार दोनों तस्करों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक अभय सिंह, लालबहादुर यादव, शिवानन्द, हेड कांस्टेबल रामजनम गुप्ता कांस्टेबल विशाल यादव शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *