*सीएमओ ने छात्राओं को पेट के कीड़ों से बचाव की दवा खिलाई*
वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने महमूरगंज स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उदघाटन किया । उक्त कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर की गई। इस मौके पर सीएमओ, एसीएमओ डॉ संजय राय एवं अन्य अध्यापकों ने पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेण्डाजोल) खिलायी। उद्घाटन के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज में 229 छात्राओं को दवा खिलाई गई।
सीएमओ ने कहा कि सेहतमंद भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता व साफ- सफाई अतिआवश्यक है। समय- समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जाने वाले इस प्रकार के अभियानों में सभी अभिभावकों को पूरे मनोयोग से सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से अपील की कि पेट में कीड़े खुले में शौच करने से, बिना हाथ धोये खाना खाने से, नाखूनों के न कटे होने से और साफ-सफाई न रखने से होते हैं। इसके लिए सभी को शौच के बाद एवं खाना खाने से पहले अच्छी तरह हाथ धोना चाहिए। नाखूनों को साफ रखना चाहिए। उन्होने कहा – पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा खिलाई जाती है, जिससे उनको कृमि से राहत मिल सके और शारीरिक एवं बौद्धिक विकास निरंतर होता रहे। यह गोली हर छः माह में एक बार खिलाई जाती है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय राय ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को पूरे जनपद में सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर अभियान चलाकर करीब 10 लाख बच्चों को दवा खिलाई गयी। जो बच्चे इस दिवस पर दवा खाने से छूट गये हैं, उन बच्चों के लिए 14 अगस्त को मॉप अप राउंड आयोजित होगा। इसमें छूटे हुए सभी बच्चों को भी दवा से आच्छादित कर लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर एमओआईसी डॉ नीधि पाण्डेय डीसीपीएम रमेश प्रसाद वर्मा, फार्मासिस्ट पंकज कुमार आशा सावित्री स्कूली छात्र व एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
