रांची।सीएमएचक्यू में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत फिट इंडिया प्रतिज्ञा दिलाने के साथ हुई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नवीन जैन, क्षेत्रीय कार्याकारी निदेशक (माइनिंग) एवं ईडी (एफएम), एनटीपीसी और सीईओ, एनएमएल उपस्थित रहे।
प्रतिज्ञा के बाद कर्मचारियों ने ऑनलाइन फिट इंडिया क्विज़ में सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके पश्चात कैरम और टेबल टेनिस के उद्घाटन मुकाबले आयोजित हुए, जिनमें नवीन जैन, क्षेत्रीय कार्याकारी निदेशक (माइनिंग),के. सी. मुरलीधरन, सीजीएम (सीसी-एफएम),डी. श्रीखांदे,जीएम (टीएस),आर. सी. माझी, जीएम (सी एंड एम),तथा प्रभात राम,जीएम (एचआर) ने भाग लिया।
उद्घाटन मुकाबलों के बाद चुटिया और कद्रू कार्यालयों में विभिन्न टीमों के बीच कई दौर के कैरम और टेबल टेनिस मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।
आगे के कार्यक्रमों में कर्मचारियों की टीमों के बीच वॉलीबॉल,क्रिकेट और रस्साकशी के आउटडोर मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
इस भव्य आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन सीएमएचक्यू कर्मचारी कल्याण संघ ने एचआर विभाग के सहयोग से किया, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों में फिटनेस को बढ़ावा देना और खेल भावना का विकास करना था।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
