नायडू गैंग का पर्दाफाश,पुलिस मुठभेड़ में 10 लाख की टप्पेबाजी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख रुपये की चर्चित टप्पेबाजी कांड का सफल खुलासा करते हुए नायडू गैंग के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में गैंग लीडर समेत दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में भर्ती कराया गया है।यह मामला 26 दिसंबर 2025 का है, जब बैंक ऑफ बड़ौदा, रॉबर्ट्सगंज से सीएसडी इंफ्रा कंपनी के कैशियर और चालक 10 लाख रुपये निकालकर वाहन से जा रहे थे। बैंक परिसर में ही बदमाशों ने वाहन का टायर पंचर कर दिया और रामलीला मैदान गेट के पास चालक के टायर बदलने के दौरान रुपयों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चल रही जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना में शामिल बदमाश चुर्क रेलवे स्टेशन के पास डेरा डाले हुए हैं। सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने देर रात घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में गैंग लीडर सुब्रमन्यम और बालामुर्गन घायल हो गए, जबकि तीसरे अभियुक्त रामू नायकर उर्फ रामू नायडू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध देशी तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस और चोरी के 1 लाख 35 हजार रुपये बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि चोरी की गई अधिकांश रकम अभियुक्तों ने अपने एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक खातों में जमा कर दी थी, जिसे पुलिस ने होल्ड करा दिया है।पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे और शक से बचने के लिए बच्चों का इस्तेमाल करते थे। गैंग ने सोनभद्र के अलावा फतेहपुर सहित अन्य जनपदों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है और गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।पुलिस के अनुसार मामले में धाराएं बढ़ा दी गई हैं और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *