नागपुर की तैराक दिव्या पिल्लई ने 26वीं राज्यस्तरीय मास्टर्स एक्वाटिक चैंपियनशिप 2025 में जीते 1 गोल्ड एवं 2 सिल्वर पदक

नागपुर । शहर की प्रतिभाशाली समुद्र एवं पूल स्विमर दिव्या पिल्लई ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से 13 एवं 14 सितम्बर 2025 को संभाजी नगर (औरंगाबाद) में आयोजित 26वीं राज्यस्तरीय मास्टर्स एक्वाटिक चैंपियनशिप 2025 में एक गोल्ड और दो सिल्वर पदक जीते। इस प्रतियोगिता में दिव्या ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड पदक, 200 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर पदक तथा 100 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर पदक जीतकर नागपुर का गौरव बढ़ाया।

दिव्या पिल्लई बचपन से ही तैराकी में रुचि रखती रही हैं और हाल ही में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने पुनः इस खेल को पेशेवर ढंग से अपनाया है। वह अब तक कई उपलब्धियाँ हासिल कर चुकी हैं और उन सभी के लिए प्रेरणा हैं, जो तैराकी को करियर बनाना चाहते हैं। वर्ष 2024 में भी दिव्या ने नागपुर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड एवं दो सिल्वर पदक अर्जित किए थे। वर्ष 2023 में उन्होंने कोल्हापुर में आयोजित प्रतियोगिताओं में 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक तथा उसी वर्ष इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में 1 सिल्वर एवं 2 ब्रोंज़ पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दिव्या शार्क एक्वाटिक स्पोर्टिंग एसोसिएशन की स्विमर हैं तथा श्री संजय बटवे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *