डीडीयू नगर। स्थानीय मुख्य अग्निशमन कार्यालय में शुक्रवार को अचानक सतर्कता विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी से हड़कम्प मच गया। विजिलेंस टीम ने अग्निशमन विभाग में फैले भ्रष्टाचार का एक बड़ा खुलासा किया है। विजिलेंस टीम ने अग्निशमन विभाग के कार्यालय में छापेमारी के दौरान मुंशी व एक कांस्टेबल को एनओसी देने के नाम पर घूस लेते हुए रंग हाथ पकड़ लिया।जिससे हड़कम्प मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार वाराणसी स्थित सतर्कता अधिष्ठान की टीम को सूचना मिली थी कि फायर सर्विस चंदौली के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी कार्यालय में अस्पतालों, स्कूल-कॉलेजों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अग्नि शमन सुरक्षा एवं एनओसी जारी करने के नाम पर भारी रिश्वत ली जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने शुक्रवार को मुगलसराय स्थित अग्नि शमन अधिकारी के कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने कार्यालय में तैनात मुंशी एवं फायर ब्रिगेड के कॉन्स्टेबल राजकमल को आवेदनकर्ता से घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान विभाग की कुछ कर्मचारियों ने विरोध किया लेकिन विजिलेंस टीम के आगे किसी की एक नहीं चली। विजिलेंस टीम आरोपी को अपने साथ वाराणसी लेकर चली गई। जहां उससे पूछताछ की जायेगी। विजिलेंस टीम द्वारा की गई इस औचक कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है वहीं अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
