नगर निकाय खाली पड़ी जमीनों का करें व्यवसायिक उपयोग – मुख्यमंत्री

विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत आमजन दे अपने सुझाव 

चंदौली/ मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ द्वारा “विकसित उत्तर प्रदेश @2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व” महाभियान के सम्बन्ध में नगर निगमों के महापौर एवं पार्षदों, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्षों व सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। 

संवाद के दौरान कहा कि विद्यार्थी, युवा, किसान, महिलाएं, सहित आम नागरिक सभी लोग विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट हेतु आपका सुझाव उत्तर प्रदेश के विकास में बदलाव लायेगा। विकसित उत्तर प्रदेश के लिए QR कोड स्कैन कर पोर्टल https:/samarthuttarpradesh.up.gov.in पर सुझाव दें।

विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान के तहत कृषि एवं संबद्ध सेक्टर, पशुधन संरक्षण सेक्टर, औद्योगिक विकास सेक्टर, आईटी एवं इंमजिंग टेक्नॉलाजी सेक्टर, पर्यटन सेक्टर, नगर एवं ग्राम्य विकास सेक्टर, अवस्थापना सेक्टर, संतुलित विकास सेक्टर, समाज कल्याण सेक्टर, स्वास्थ्य सेक्टर, शिक्षा सेक्टर, सुरक्षा एवं सुशासन सेक्टर सहित अन्य संबंधित क्षेत्र में सुझाव दें। अच्छे सुझाव देने वाले लोगों को जिला एवं प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। 

 मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान 

नगर निगमों के महापौर एवं पार्षदों, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्षों व सदस्यों के राजस्व आमदनी का जरिया पूछा एवं खाली पड़ी जमीनों के परिसर पर मल्टी कंपलेक्स, ओपन जिम, बारात घर, लॉन लघु पर्यटन, पार्किंग सहित अन्य अभिनव पहल स्थापित करके राजस्व इनकम बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा विजन 2047 हमारे लिए एक संकल्प है। एक ऐसा संकल्प कि हम उत्तर प्रदेश को न केवल भारत का सबसे सशक्त और समृद्ध राज्य बनाएँगे, बल्कि दुनिया के सामने विकास, संस्कृति और मानवीय मूल्यों का आदर्श भी पेश करेंगे। हम वो प्रदेश बनाएंगे जो न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में अपने विकास, अपनी तकनीकी ताक़त, अपने उद्योग और अपनी अद्वितीय संस्कृति के लिए जाना जाएगा। जहाँ विकास की गंगा और परंपरा की यमुना साथ-साथ बहेंगी। वीडियो संवाद के दौरान नगर पंचायत, नगर पालिका के अध्यक्ष गण व सदस्यगण अपने-अपने सभागार में जुड़कर मुख्यमंत्री  की उद्बोधन को देखा और सुना।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *