एनटीपीसी ऊंचाहार परिसर में आतंकी हमले के लिए मल्टी एजेंसी मॉकड्रिल

रायबरेली ऊंचाहार। गुरूवार को चिन्मय वि‌द्यालय में एक मल्टी एजेंसी मॉकड्रिल आयोजित की गई। मॉकाईल सीआईएसएफ एनटीपीसी ऊंचाहार इकाई, राज्य आपदा पतिक्रिया बल, स्थानीय पुलिस, खुफिया व्यूरो, चिन्मय वि‌द्यालय स्कूल प्रबंधन, एनटीपीसी ऊंचाहार प्रबंधन और एनटीपीसी ऊंचाहार विभाग जैसे अस्पताल, सुरक्षा और मानव संसाधन विभाग ‌द्वारा एक संयुक्त अभियान था।

इस मॉकड्रिन में स्कूल में आतंकवादी हमले का अनुकरण किया गया जिसके बाद उपरोक्त सभी एजेंसियों ‌द्वारा नागरिकों की सुरक्षा और खतरे को बेअसर करने के लिए अच्छी तरह से समन्वित आपातकालीन प्रतिक्रिया को अंजाम दिया गया। मॉकड्रिल के बाद डीग्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों और पर्यवेक्षकों ने अपने अनुभव साझा किये।

इस मॉकड्रिल में एनटीपीसी ऊंचाहार के प्रोजेक्ट हेड  मंदीप सिंह छाबडा, महाप्रबंधक ओएंडएम  रवि प्रकाश असवाल, सीआईएसएफ यूनिट के डीसी  अजय त्रिपाठी, चिन्मय स्कूल के प्रिसिपल  मनीष स्वामी, एसी सीआईएसएफ  रामफल और  आर एस सिरोही, डॉ. मधु सिंह सीएमओ,  जितेंद्र कुमार एजीएम (सुरक्षा), डॉ. दिशा अवस्थी डीजीएम (एचआर), एसडीआरएफ से  सतीश कुमार, पुलिस क्यूआरटी एसपी रायबरेली से  यशवीर सिंह, यूपी पुलिस से इंस्पेक्टर संजय और इंस्पेक्टर वागीश मिश्रा ने हिस्सा लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *