वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वर्ष 2025 में “सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी- 2025” का आयोजन जनपद के विभिन्न खेल मैदानो पर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद स्तर पर बुधवार को बैडमिन्टन, रिंग-टेनिस, कबड्डी, वालीबाल, एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सिगरा के डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा० दयाशंकर मिश्र, “दयालु” आयुष खाद्य सुरक्षा का स्वागत प्रदीप अग्रहरि महानगर अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्रम व माला पहनाकर, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला वालीबाल सचिव सर्वेश पाण्डेय द्वारा बुके, मोमेण्टो, अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, हंसराज विश्वकर्मा, एम०एल०सी०, धर्मेन्द्र सिंह, विधानसभा सदस्य, सौरभ श्रीवास्तव, विधायक कैण्ट आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्ति भाजपा सदस्य द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता में खेले गये विभिन्न आयु वर्ग मे 09 टीमो ने भाग लिया। आज के मैच 11 से 14 वर्ष तथा 14 से 18 वर्ष तक का मैच खेला गया सभी आयु वर्ग का मैच का फाइनल मैच 31 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से होगा। तथा 30.10.2025 को 18+ से 40+ तक महिला पुरूष वर्ग में मैच खेला जायेगा। वालीबाल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा सर्विस देकर किया। जनपद स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता 29.10.2025 को अण्डर-11 बालक वर्ग एकल अस्मित कुमार, आराजीलाईन ने अर्जुन श्रीवास्तव, भेलूपुर को 31-8 से, शौय दूबे वरू ने शिवांश पाण्डेय को 31-17 से पराजित किया।अण्डर-11 बालिका वर्ग में आख्या पाठक ने आर्या यादव को 21-5 से, रोशनी चतुर्वेदी ने मनू शूभी को 21-5 से पराजित किया। 11-14 आयु वर्ग बालक वर्ग एकल तेजस सिंह ने आराध्य सिंह 21-18 से, अंश मौर्या ने शौम्य मिश्रा को
21-8 से पराजित किया 11-14 आयु वर्ग बालिका दीक्षित पटेल को शालिनी राय ने 21-8 से अंशिता तिवारी ने रिया यादव को 21-16 से आराध्या बासू ने शिवि मौर्या को 21-6 से पराजित किया। 40 आयु वर्ग महिला एकल सुश्री वीणा गौड़ ने कीर्ति श्रीवास्तव को 31-16 से डा0 मनीषा सिंह ने शशि द्विवेदी को 21-2 से पराजित किया।
जनपद स्तरीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता 29 अक्टूबर को अण्डर-11 बालिका वर्ग आदिशक्ति पाण्डेय ने वैष्णवी को हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया। अण्डर-11 बालक वर्ग शौर्य यादव ने निमित सिंह को हराकर, प्रतीक कुमार ने राजदीप सिंह को हराकर फाइनल में जगह बनाई, 14 वर्ष बालक वर्ग लक्ष्य केसरी ने अंश तिवारी को, श्रेयांश जयसवाल ने आदर्श सिह को हराकर फाइनल में जगह बनाया। 14 वर्ष बालिका श्रेया यादव ने अराध्या सिंह को आन्वी कश्यप ने अस्मिता यादव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में श्रीमती मनीषा रानी सिंह व निलेश मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में सेवापुरी ने भेलूपुर को 17-7 से पराजित किया । आराजीलाईन ने वरुणापार को 22-10 से पराजित किया। कोतवाली जोन ने काशीविद्यापीठ को 21-11 से पराजित किया। आदमपुर ने दशाश्वमेघ को 7-4 से पराजित किया। बालिका वर्ग आराजीलाईन ने आदमपुर को 20-3 से पराजित किया। सेवापुरी ने दशाश्वमेघ को 22-4 से पराजित किया। सेवापुरी ने आराजीलाईन को 21-7 से पराजित किया ।
जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अण्डर- 11 बालक वर्ग 400मी. में युवराज शर्मा, नितेश चादव, कृतार्थ गुप्ता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अफरून, चाहत पटेल, फलक ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 14 बालक वर्ग 400मी0 दौड़ में सागरा यादव, चन्दन गुप्ता, अंकित ने कमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 400मी0 में सुप्रिया पटेल, आकांक्षा पाल, अन्नू पटेल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 18+ महिला वर्ग में 400मी0 दौड़ में सुमन पाल, कुमकुम पाल, सुमन बिन्द ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग 400मी. में पवन कुमार, आयुष यादव, यश मौर्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 40+ पुरुष वर्ग 400मी0 में अमित यादव, विकास यादव, प्रताप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रिया भारती, सुनिता देवी, प्रिया पाण्डेय ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000मी0 रेस का शुभारम्भ सौरभ श्रीवास्तव, विधायक कैण्ट द्वारा व 800मी0 रेस का शुभारम्भ महापौर द्वारा गनफायर करके किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र सिंह, महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, बीएसए अनुराग श्रीवास्तव, सहसंयोजक रंणजय सिंह व आरएसओ विमला सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
