सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किया गया आयोजन
भदोही । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कोइलरा गांव में सांसद डॉ विनोद बिंद की अध्यक्षता में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । इस मेडिकल कैंप में सांसद डॉक्टर विनोद बिंद के अलावा अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का चेकअप किया।
10 दिन की फ्री दवा,ब्लड जांच समेत अन्य सुविधा कैम्प में मौजूद रही। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप में कोइलरा गांव समेत जनपद के विभिन्न इलाकों से मरीज पहुंचे जहां लोगों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस कैंप में 10 दिन की दवा निशुल्क वितरित की गई साथ ही ब्लड की जांच ,बीएमडी संबंधित रोगों की जांच निशुल्क की गई है। सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में यह कैंप आयोजित किया गया। कैंप के माध्यम से इलाज निशुल्क किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन गोपुर गोपीगंज में स्थित रामादेवी फैक्चर हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के सौजन्य से किया गया। मेडिकल कैंप में जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ,औराई ब्लॉक प्रमुख बृजमोहन मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

