चोलापुर। चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना बाजार नहर के पास बुधवार दोपहर लगभग दो बजे मैजिक से धक्का लगने से मोपेड सवार 55 वर्षी रामूरत ग्राम पौनी जौनपुर की मौत हो गई है।
रामूरत सुबह अपने घर से बेटी सबिता के घर आए थे बेटी के घर से अपने घर जाते समय 100 मीटर ही दूर वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही मैजिक ने धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया सूचना मिलते ही दोनों परिवार में कोहरा मच गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।