टीबी उन्मूलन हेतु 10 दिवसीय विशेष सघन अभियान चलाने का डीएम ने दिया निर्देश
सस्पेक्टेड लक्षणों से युक्त व्यक्तियों का सैम्पलिंग, टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें, सभी आशा व एएनएम-जिलाधिकारी
भदोही/ जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बैठक की कार्यवृत्ति अगले दिन तक अवश्य उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के हर कार्यक्रम की कंपोजिट रिपोर्ट अगले बैठक में प्रस्तुत किया जाए, विगत माह की कार्यवृत्ति अनुपालन में सर्व प्रथम टीबी मुक्त हेतु चलाये गये कार्यो की समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विवेक श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण व समीक्षा बैठक में नवंबर 2025 तक जनपद को टीवी मुक्त बनाने के निर्देश के अनुपालन में प्रभावी क्रियान्वयन करने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि क्षय रोगियों की सूची समस्त ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों, संस्थाओं को देते हुए उन्हें टीवी रोगियों को पोषण पोटली वितरित करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। जिन अधिकारियों ने अभी तक टीबी मरीजों को पोषण पोटली नही वितरित किया है। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी से उनकी सूची मांगी है। निक्षय पोर्टल पर मात्र 67 प्रतिशत भुगतान ही हुआ है। जबकि इसको 90 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए यह समय निर्णायक है और सभी विभागों को मिलकर अभियान मोड में कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी दिनों में 10 दिवसीय विशेष सघन अभियान चलाया जाए, जिसके अंतर्गत आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी एवं एएनएम घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करें, जिनमें टीबी के संभावित लक्षण दिखाई देते हैं। चिन्हित व्यक्तियों के सैंपल का संग्रहण कर तत्काल टेस्टिंग कराई जाए।
546 में से 417 ग्राम पंचायतें पहले ही घोषित हो चुकी हैं, शेष ग्राम पंचायतों को भी आगामी नवंबर तक टीबी मुक्त घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान की निगरानी करें और इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर लें।
सभी एमओआईसी आशा व एएनएम की हफ्ते में बैठक कर सघन समीक्षा करने का निर्देश दिया। यूनिसेफ, यूएनडीपी की तरह समस्त एमओआईसी अपने ब्लॉकों में जाकर स्थलीय विजिट कर अवलोकन करें। मातृत्व दर का सही डेटा प्रस्तुत किया जाए। सीएचसी, पीएचसी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल देते हुए खराब स्थिति को ठीक करने का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान अगस्त 2025 का संक्षिप्त विवरण देते हुए एसीएमओ डॉ ओपी शुक्ला ने बताया कि जनपद के समस्त ब्लाकों में कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों के माध्यम से 1-19 वर्ष के बच्चे और किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जा रही है। कृमि मुक्ति अभियान-सोमवार, 11 अगस्त, मॉप-अप दिवस गुरूवार, 14 अगस्त, समस्त स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर लक्षित आयुवर्ग 1 से 19 वर्ष के सभी 898103 बच्चे और किशोर/किशोरियां को खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं व क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान वेक्टर जनित रोगों मलेरिया, डेगू आदि की जॉच व सैम्पलिंग करने में लापरवाही करने में नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ0ओ0पी0 शुक्ला, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 राम आसरे को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण जारी किया। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय करके एनआरसी में नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि 09 चयनित, 26 मेडिकल ऑफिसर की तैनाती व ट्रान्सफर डीएचसी के अनुमोदन पश्चात् ही होगा। कम्युनिटी वेस्ट एस्समेंट चेकलिस्ट पर प्रभावी कार्य करने पर बल दिया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाये, इस सन्दर्भ में आशा व एएनएम को प्रेरित करें। इस सन्दर्भ में डीघ, सूरियावां व भदोही में पिछले वर्ष से संस्थागत प्रसव होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आशाओं को कन्ट्रोल में रखने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल, तीनों जिला अस्पतालो के सीएमएस, समस्त एसीएमओ, डीपीआरओ संजय मिश्र, बीएसए विकास चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण, समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
