चंदौली प्रेस क्लब की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

पीडीडीयू नगर: चंदौली प्रेस क्लब की मासिक बैठक दिन बृहस्पतिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित कैंप कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की कार्यवाही में चंदौली जिले में पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई पत्रकार के तमाम समस्याओं पर गहनता से प्रेस क्लब के सदस्यों ने अपने-अपने विचारों को रक्खा जल्द ही पत्रकारों के उत्थान के लिए संगठन द्वारा ठोस कदम उठाए जाएंगे। अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे ने सभी को मकर संक्रांति के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि इस पर्व का मतलब है—सूर्य की आराधना, सामाजिक समरसता और जन-कल्याण। खिचड़ी का पर्व हमें यह भी याद दिलाता है कि सरलता, मिठास और साझा भोजन की परंपरा हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। इसी तरह हमारा संगठन हमें प्रेरित करता है कि हम समाज में पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने में एक दूसरे की मदद करें जिससे “मीडिया” जैसे गरिमामय और जिम्मेदार ओर निष्पक्ष पत्रकारिता समाज में बनी रहे।

NTPC

वरिष्ठ पत्रकार पवन तिवारी ने कहा कि आज की पत्रकारिता “मीडिया” जैसे गरिमामय और जिम्मेदार शब्द का इस प्रकार दुरुपयोग न केवल पत्रकारिता की मर्यादा के विरुद्ध है, बल्कि इससे आम जनता में भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। ऐसे तथाकथित मीडिया कर्मी पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों की अवहेलना करते हुए व्यक्तिगत लाभ हेतु मीडिया की आड़ में कार्य कर रहे हैं, जिससे समाज में मीडिया की विश्वसनीयता को गंभीर क्षति पहुंच रही है। जनपद के जागरूक नागरिकों एवं जिम्मेदार पत्रकारों की यह सर्वसम्मत मांग है कि जिलाधिकारी व सूचना विभाग द्वारा ऐसे व्यक्तियों एवं संस्थानों की गहन जांच कराई जाए, जो अवैध रूप से मीडिया शब्द का प्रयोग कर अनैतिक एवं गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त हैं, तथा दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे और समाज का विश्वास कायम रह सके। इस बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार पवन तिवारी, कमलेश तिवारी, बृजेश कुमार अमरेंद्र पांडे, राजीव जायसवाल, आशाराम यादव,संदीप कुमार निगम, कृष्णा कांत गुप्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *