जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में रहे भ्रमणशील
भदोही । जनपद में मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दोपहर में ज्ञानपुर, गोपीगंज,घोषिया, औराई, भदोही कस्बा, अज़ीमुल्ला तिराहा का भ्रमण एवं शाम में कस्बा भदोही लिप्पन व गाजिया तिराहा पहुंचकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद व तहसील स्तर पर ताजिया का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि शहर में लगभग सभी जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकले चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी पर हैं। उन्होंने सभी ताजियादारो से अपील भी की कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना-अपना जुलूस निकाले और शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं । निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, उप जिलाधिकारी भदोही अरुण गिरी, अन्य मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।