“ऑपरेशन अभ्यास” के अंतर्गत मॉक ड्रिल का हुआ सफल आयोजन

चंदौली।केंद्र सरकार के निर्देशानुसार “ऑपरेशन अभ्यास” के अंतर्गत जनपद चंदौली में एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के बाह्य परिसर में किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित युद्ध की स्थिति में त्वरित, प्रभावी और समन्वित प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण करना था।

इस अभ्यास में  राज्य सभा सदस्य साधना सिंह, एडीजी पीयूष मोर्डिया,जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक  आदित्य लांघे, अपर जिलाधिकारी  राजेश कुमार,उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार,अनुपम मिश्र,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय सहित सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, रेलवे, नगर निकाय, विद्युत, परिवहन, चिकित्सा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की।

मॉक ड्रिल में एक काल्पनिक आपदा परिदृश्य को सजीव रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसमें बहु-एजेंसी प्रतिक्रिया, राहत एवं बचाव कार्य, घायलों का त्वरित उपचार एवं निकासी, यातायात प्रबंधन आदि जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का अभ्यास किया गया। सभी विभागों ने परस्पर समन्वय के साथ निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन किया।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मॉकड्रिल की सफलता पर कहा कि, “इस प्रकार के अभ्यास वास्तविक आपात परिस्थितियों से निपटने में हमारी तैयारी और दक्षता को परखने का सशक्त माध्यम हैं। सभी विभागों की त्वरित एवं समर्पित भागीदारी सराहनीय रही।”

यह मॉक ड्रिल जनपद के आपदा प्रबंधन तंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। इस अवसर पर जनसामान्य को भी जागरूक करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।मॉकड्रिल का संचालन सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक योगेश श्रीवास्तव ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *