सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में आपातकालीन तैयारियों को सशक्त करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अग्निशमन सेवा विभाग ने 8 मई 2025 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन में व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आरएसपी के केंद्रीय फायर स्टेशन और नगर सेवाएँ विभाग में अभ्यास आयोजित किए गए। 

केंद्रीय फायर स्टेशन में मॉक ड्रिल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (के.औ.सु.ब), अग्निशमन सेवाओं, विभिन्न विभागों के विभागीय सुरक्षा अधिकारियों  और सुरक्षा पर्यवेक्षकों और अधिकारियों सहित लगभग 55 कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सुरक्षा) एवं कार्यवाहक मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ), अबकास बेहरा, महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ), जे बी पटनायक के साथ उपस्थित थे।  इसी तरह, नगर सेवाएँ असेंबली प्वाइंट पर आयोजित मॉक ड्रिल में अधिकारियों और टाउनशिप के निवासियों सहित लगभग 100 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं सीएसआर), टी जी कानेकर, महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ), एस के देव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

अभ्यास के दौरान, प्रतिभागियों को संभावित संकट स्थितियों के दौरान प्रभावी प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल से परिचित कराने के लिए विभिन्न आपातकालीन परिदृश्यों का अनुकरण किया गया। प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों, जैसे कि आपात स्थिति के दौरान उचित स्थिति और आवश्यक निकासी प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। समन्वय बढ़ाने, त्वरित निर्णय लेने और आपातकालीन प्रतिक्रिया रणनीतियों के समय पर क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। समग्र मॉक ड्रिल का समन्वय श्री जे बी पटनायक द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *