राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के प्रोपेन प्लांट-2 में 4 दिसंबर 2025 को अग्नि सुरक्षा और गैस रिसाव पर आधारित एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसका उद्देश्य प्रोपेन रिसाव की किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी और तत्परता को और सुदृढ़ करना था। ड्रिल में वेपराइज़र-2 के इनलेट वाल्व में दरार के कारण गैस रिसाव और आग लगी की स्थिति, तथा घायल कर्मियों के बचाव की वास्तविक परिदृश्य जैसी स्थिति को दर्शाते हुए अभ्यास किया गया। यह अभ्यास एक सांविधिक आवश्यकता के रूप में आयोजित किया गया था, ताकि आरएसपी की ऑनसाइट आपदा प्रबंधन प्रणाली की प्रभावशीलता और संबंधित कर्मियों की तैयारी का आंकलन किया जा सके। मॉक ड्रिल सुबह 11:05 बजे शुरू हुई और 11:18 बजे साइट घटना नियंत्रक महाप्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट), रोशन खलखो द्वारा स्थिति को नियंत्रण में घोषित किया गया। पूरी टीम को तीन समूहों यानि कि लड़ाकू दल, बचाव दल और सहायक दल में विभाजित किया गया।
लड़ाकू दल का नेतृत्व सहायक महाप्रबंधक, प्रणब पाणिग्रही ने वरिष्ठ प्रबंधक, के महंती के सहयोग से किया। बचाव दल का नेतृत्व उप महाप्रबंधक, सी पी बास्केने एस के दाश के सहयोग से किया । सहायक दल का नेतृत्व एस के पाणिग्रही और सहायक महाप्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट), सुश्री पुष्पांजलि नायक ने किया। अग्नि-शमन सेवाओं की ओर से उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ), एम आई सोनकुसरे ने सहयोग प्रदान किया। सभी टीमों ने कुशलता से कार्य किया और पूरे अभ्यास को मात्र 13 मिनट के भीतर सफलतापूर्वक पूरा किया। मॉक ड्रिल को सुरक्षा विभाग, अग्निशमन सेवाएँ, ओएचएससी और ऑक्सीजन प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों ने गौर फ़रमाया । अभ्यास के अंत में एक समीक्षा की गई, जिसमें कुछ क्षेत्रों में और सुधार की आवश्यकता चिन्हित की गई। इस पूरी गतिविधि का समन्वय सुश्री पुष्पांजलि नायक द्वारा महाप्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट) एस. सैनी के मार्गदर्शन में किया गया। प्रोपेन प्लांट-2 और इससे जुड़े सभी विभागों की उत्साहपूर्ण सहभागिता से इस मॉक ड्रिल का सफल आयोजन संभव हो सका।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
