अहरौरा, मिर्जापुर/मंडी समिति अहरौरा घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण कार्य को देखकर विधायक रमाशंकर सिंह पटेल विफर पड़े और उच्चाधिकारियों को फोन कर तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया तथा ठेकेदार पर कार्यवाई करने का निर्देश भी दिया।
बता दे की मंडी समिति अहरौरा जलभराव एवं गड्डा होने के कारण नाली एवं चबुतरा का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमे ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।
जिसकी शिकायत मंडी समिति के किसानों व नगरवासियो ने मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल से किया इस पर गुरुवार को विधायक ने मंडी समिति मे पहुंचकर हो रहें कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जिस पर पाया कि वास्तव मे घटिया सामग्री का प्रयोग कर निर्माण किया जा रहा है जिस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई और मंडी समिति के डायरेक्टर ,जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर काम को रुकवा दिया और जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर मण्डल महामंत्री कृष्णा तिवारी. विनोद पटेल.मण्डल उपाध्यक्ष उमाशंकर प्रज़ापति मण्डल मंत्री स्वेता सिँह. नवीन पटेल. राज सोनकर.ललित सोनकर सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।