चन्दौली की बैठक में अमर्यादित टिप्पणी पर हुई बहसबाजी से कार्यकर्ताओं में जोश
डीडीयू नगर ,चंदौली। वैश्य समाज एवं मुगलसराय विधानसभा के समस्त स्वजातीय समाज के सम्मानित जनों ने आज गल्ला मंडी चौराहे पर मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल को माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया व गल्ला मंडी चौराहे से जुलूस के रूप में विधायक को आवास तक पहुंचाया।
जुलूस सभा के रूप में परिवर्तन हो गया वक्ताओं ने सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव की घोर निंदा व विरोध करते हुए कहा कि प्रभु नारायण ने जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग विधायक रमेश जायसवाल के साथ चंदौली जिलाधिकारी कार्यालय के बैठक में किया यह अपमान विधायक रमेश जायसवाल का नहीं बल्कि मुगलसराय विधानसभा के समस्त सम्मानित जनमानस का हुआ है। इस कड़ी में वक्ताओं ने आगे कहा कि सकलडीहा विधायक अमर्यादित भाषा का प्रयोग अपने घर में करे किसी सार्वजनिक बैठक सभा में ना करें तो अच्छा रहेगा। सभी लोगों ने विधायक रमेश जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने उनको सही से जवाब दिया। नगर की जनता का सम्मान रखा एवं नगर की जनता को कहीं भी अपमानित एवं झुकने नहीं दिया इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।
जूलुस व वक्ताओं की कड़ी में मुख्य रूप से आशीष कुमार जायसवाल , आलोक कुमार जायसवाल , विनीता अग्रहरि , डॉ मृत्युंजय जायसवाल , विनोद गुप्ता , सतीश जिंदल , बंटी, अर्पित, आशुतोष जायसवाल , रामवतार , ओमप्रकाश जायसवाल , गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी के अलावा काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।