डीडीयू नगर। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मन्नापुर में सी सी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कराए। जिसकी लागत 32 लाख 30 हज़ार व ग्राम सभा महेवा में सड़क मरम्मत कार्य, 35 लाख 22 हजार, ग्राम सभा भरछा में नवनिर्माण सड़क का कार्य जो स्थानीय तीन दलित बस्तियों को जोड़ती है। 1 करोड़ 5 लाख 36 हजार है, सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन स्थानीय गांव के देव तुल्य जनता द्वारा हाथों करवाया। इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं उदघाटन ना कर स्थानीय जनता से करवा रहा है यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा, मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व प्रधान डी एन यादव, पूर्व प्रधान राजेंद्र सोनकर, दिलीप पटेल, कृष्णा यादव, राकेश दूबे, धर्मेंद्र पटेल, विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया, सहित गांव के नागरिक उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।