अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौली खुर्द गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली पर लदा पुआल में शार्ट सर्किट से लगी आग को बुझाते समय आग की चपेट में आ जाने से मृत 28 वर्षीय युवक आशुतोष सिंह की मौत की खबर पाकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शुक्रवार को मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर घटना पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस दिया की उनकी हर प्रकार से मदद की जाएगी।विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। विधायक के साथ गांव के भाजपा नेता सुरेश सिंह के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
