वाराणसी। जिलाधिकारी के निर्देशन में तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु मंचदूतम टीम के माध्यम से लैंगिक समानता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों में व्याप्त बेटा-बेटी के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार ना करने और उनको समान समझने के साथ बेटियों को भी पढ़ने का समान अधिकार दिया जाना नाटक का मुख्य उद्देश्य रहा।
महिला कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं जैसे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी दी गई।हेल्पलाइन नंबर और वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी विस्तार से बताई गई। रश्मि दुबे, चंचला, पूजा सिंह, रेखा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
