10
May
गुमटी में रखा सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप अहरौरा, मिर्जापुर / वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के महुली चौमुंहानी के पास शुक्रवार की देर रात एक गोमती मे रहस्य मय परिस्थितियों में आग लग गई गोमती मे रखा सिलेंडर फटने से आग ने भयावह रूप से लिया लेकिन स्थानीय लोगों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया और किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। गोमती मे रखा सामान जलकर राख हो गया। बता दें की महुली चौराहे से अहरौरा बाज़ार में आने जानें वाले रास्ते पर तीन अंडे की दुकान गोमती में…