मंत्री नन्दी ने शहीद वाल पर दीप प्रज्जवलित कर अमर शहीदों को किया नमन

समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश*

 प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया। पार्टी पदाधिकारियों के घर जाकर मुलाकात की। वहीं पिछले दिनों राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री सम्मान से सम्मानित प्रख्यात शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल जी के घर जाकर उनसे मुलाकात करते हुए उनका अभिनन्दन किया। साथ ही शहीद वाल पर दीप प्रज्जवलित कर एक पेड़ मां के नाम अभियान में सम्मिलित होते हुए पौधरोपण किया। 

मंत्री नन्दी रविवार को प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित इलाहाबाद विश्व विद्यालय के दृश्य कला विभाग में शिक्षक के रूप में लगातार 35 वर्ष तक अपनी सेवा देने वाले सुप्रसिद्ध चित्रकार, लेखक एवं शिक्षक डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल के जीरो रोड स्थित घर पहुंचे। जहां मंत्री नन्दी ने डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल जी को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं साहित्य व कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री नन्दी ने परिवारजनों से भी मुलाकात की। 

इस दौरान मंत्री नन्दी ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात किया एवं उनकी समस्याओं को सुना। मीरापुर क्षेत्र में लोगों ने साफ-सफाई के साथ ही नाली सफाई न होने की शिकायत की। जिस पर मंत्री नन्दी ने नगर निगम के अधिकारियों .को व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। वहीं बिजली समस्या की शिकायत पर मंत्री नन्दी ने एसडीओ और जेई को फटकार लगाई। कहा कि विद्युत फाल्ट की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए। 

मंत्री नन्दी ने सिविल लाइंस में प्रयागराज के ऐतिहासिक शहीद वाल पर पहुंच कर अमर शहीदों को नमन करते हुए दीप जलाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान में सम्मिलित होते हुए पौधरोपण किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों एवं शहीदों को शत शत नमन है। जिन्होंने अपना बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *