मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने बाढ़ पीड़ितों को बाटी राहत सामग्री

बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ प्रशासन पूरी तरह हैं सक्रिय-आयुष मंत्री*

बाढ़ प्रभावितों ने शासन-प्रशासन के ओर से मिल रहे राहत पर संतोष जताया”

 वाराणसी। जनपद में विगत दिनों गंगा एवं वरुणा नदी के जल स्तर में हुए बेतहाशा वृद्धि से बाढ़ का पानी तटवर्ती क्षेत्रों में घुस आया। जिससे कई बस्तियों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया। सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को बाढ़ राहत शिविरों में सुरक्षित आवासित किया गया। फिलहाल गंगा का पानी काफी तेजी से उतरा और वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है। किंतु प्रभावित क्षेत्र की परिस्थितियों को सामान्य होने तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अनेकों परिवार अब भी राहत शिविरों में आवासित है।

 उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने रविवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ कोटवा के बाढ़ राहत शिविर पहुंच कर वहां रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें बाढ़ राहत सामग्री कीट उपलब्ध कराए। सभी राहत किट लगभग 45 किलोग्राम का रहा। प्रत्येक किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 500 ग्राम नमक,200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम सब्ज़ी मसाला, 2 लीटर रिफाइंड, तथा 2.5किलो लाई, 2 किलो भुना चना, 2 किलो चना, 1 किलो चीनी, एक पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट,02 अदद साबुन, तिरपाल, बाल्टी, मग, तौलिया, डिस्पोजेबल बैग, डेटॉल आदि रहा। इस दौरान मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने पीड़ित लोगों से अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी पूछा। लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें राहत शिविर में सभी समुचित व्यवस्थाये सुनिश्चित कराई जा रही है। इसके लिए सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिये। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपितु बाढ़ का पानी काफी तेजी से नीचे उतर गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही वहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी आवश्यकतानुसार चिकित्सा व्यवस्था भी हर हालत में सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान मंत्री के साथ उप जिलाधिकारी, उनके पीआरओ गौरव राठी, डॉ. हरदत शुक्ला आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

     

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *