लखनऊ को न केवल भारत का, बल्कि विश्व का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने का संकल्प – मंत्री ए. के. शर्मा

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा एवं योगेश शुक्ला के साथ जानकीपुरम में 9 करोड़ की लागत वाली पेयजल से संबंधित परियोजनाओं का किया शिलान्यास

इसके पश्चात नगर विकास मंत्री ने मेयर एवं विधायक द्वय के साथ जानकीपुरम सेक्टर सात के डायरिया प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा के कर-कमलों से जलकल विभाग, नगर निगम लखनऊ की लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा एवं योगेश शुक्ला भी उपस्थित रहे।

जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर-जे में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने स्थानीय नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि पेयजल की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 29 करोड़ की लागत वाली अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इन सभी प्रयासों से न केवल पेयजल की दिक्कतें दूर होंगी, बल्कि जलनिकासी संबंधी समस्याओं का भी स्थायी समाधान होगा।

श्री शर्मा ने कहा कि बीते वर्षों में विधानसभा परिसर एवं फैजुल्लागंज जैसे क्षेत्र, जो हर वर्षाकाल में जलभराव से प्रभावित रहते थे, इस बार जलभराव जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। यह दर्शाता है कि विकास कार्यों के सकारात्मक परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हम लखनऊ को न केवल भारत का, बल्कि विश्व का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं और इसमें जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल तथा विधायकगण श्री नीरज बोरा एवं श्री योगेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा के मार्गदर्शन में लखनऊ में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। जहां पहले कभी कूड़े के पहाड़ नजर आते थे, आज वही लखनऊ एक स्वच्छ और क्लीन सिटी के रूप में पहचान बना चुका है।

उन्होंने रिंग रोड, इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट, मेट्रो विस्तार जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रक्षा मंत्री एवं सांसद राजनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने शहरवासियों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग निकालने की अपील करते हुए इंदौर की तर्ज पर लखनऊ को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने का आह्वान किया। इसके पश्चात मंत्री श्री शर्मा ने मेयर एवं दोनों विधायकों के साथ जानकीपुरम सेक्टर में डायरिया प्रभावित मोहल्ले का निरीक्षण किया। यहां मंत्री श्री शर्मा ने स्थानीय निवासियों एवं चिकित्सकों से बातचीत की। डॉक्टरों ने बताया कि पिछले चार दिनों में डायरिया का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। पानी के सैंपल जो लिए गए थे उसकी रिपोर्ट भी सामान्य आई है। क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य निरंतर जारी है तथा आवश्यक दवाओं तथा ओ आर एस का वितरण भी किया जा रहा है। स्थानी निवासियों ने सरकार एवं प्रशासन के प्रयासों के लिए आभार जताया। इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह, पार्षद राघव राम त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, मानसिंह, दीपक लोधी एवं अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *