एनसीएल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया खनिक अभिनंदन दिवस 2025

गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) में ‘खनिक अभिनंदन दिवस’ 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एनसीएल स्टेडियम, सिंगरौली में आयोजित केन्द्रीय कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल, बी. साईराम बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त)
रजनीश नारायण,निदेशक (तकनीकी/संचालन)जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, श्रमिक संघ से जेसीसी सदस्य अजय कुमार (सीएमएस), श्यामधर दुबे (बीएमएस), अशोक पांडे (एचएमएस), सीएमओआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान कृति महिला मंडल की अध्यक्षा बी. के. दुर्गा व उपाध्यक्षा नम्रता कुमार एवं
शोभा मलिक उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से महाप्रबंधक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ
प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, संविदाकर्मी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
केन्द्रीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम ने अपने उद्बोधन में सभी श्रम शिल्पियों
एवं संविदा साथियों तथा हितग्राहियों को ‘खनिक अभिनंदन दिवस’ की शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं एनसीएल की
उपलब्धियों में सभी कर्मियों के समेकित प्रयासों हेतु उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होने ऊर्जा को किसी भी देश की
आर्थिक प्रगति का आधार बताया। उन्होनें उपस्थित सभी से ‘कार्य एवं कर्मी ‘ के सम्मान के सूत्र के साथ कार्य करते
हुए विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में योगदान देने हेतु आह्वान किया।
साईराम ने एनसीएल के पूंजीगत व्यय, दूरस्थ ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण कोयला प्रेषण हेतु कंपनी की प्रतिबद्धता एवं
हरित कोयला प्रेषण हेतु एफ़एमसी परियोजनाओं, उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु एनसीएल द्वारा वित्त पोषित
विद्यालयों एवं स्वास्थ्य हेतु एनसीएल की विभिन्न सीएसआर योजनाओं जैसे – चरक, नन्हा-सा-दिल-एनसीएल आदि
का उल्लेख किया ।


‘खनिक अभिनंदन दिवस-2025’ के अवसर पर एनसीएल के निदेशक मण्डल ने सभी श्रमवीरों को खनिक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए एनसीएल की कर्मी हितैषी कार्य संस्कृति की सराहना की एवं सार्थक व सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सभी कर्मियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कंपनी की कटिबद्धता को रेखांकित किया। निदेशक (मानव संसाधन)मनीष कुमार ने सभी श्रमवीरों को खनिक अभिनंदन दिवस की शुभकामनाएं दी व बदलते व्यावसायिक परिदृश्य में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे क्रांतिकारी नवाचारों के साथ कार्य
कुशलता बढ़ाने पर बल दिया ।उन्होंने स्तरीय कल्याण सुविधाएँ मुहैया कराने के प्रति कम्पनी की प्रतिबद्धता दुहरायी l

निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने एनसीएल की कर्मी हितैषी कार्य संस्कृति की सराहना की व सार्थक व
सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सभी कर्मियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कंपनी की कटिबद्धता को रेखांकित किया।
निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक ने खनिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के
इतिहास पर प्रकाश डाला । साथ ही एनसीएल कर्मियों की एकता व संकल्प शक्ति को ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में
कठिन परिस्थितियों के बाबजूद एनसीएल द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन का कारक बताया ।
निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह ने मई दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही
टीम एनसीएल को कभी हार न मानने वाली टीम बताया । उन्होने भविष्य में एनसीएल खदान विस्तार योजना को
रखा।
इस दौरान उपस्थित सभी जेसीसी सदस्यों एवं अधिकारी संघ प्रतिनिधियों ने एनसीएल श्रमवीरों को खनिक अभिनंदन
दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कर्मचारी कल्याण के लिए सुझाव भी रखे। केन्द्रीय कार्यक्रम के दौरान एनसीएल की
उत्कृष्ट परियोजनाओं एवं कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
ग़ौरतलब है कि कल्याण विभाग, एनसीएल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रमोद कुमार सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (कार्मिक)राजेश चौधरी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मशहूर गायक मोहम्म्द दानिश ने दी सुरीली गायन प्रस्तुति खनिक अभिनंदन दिवस 2025 के अवसर पर सिंगरौली स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान इंडियन आईडल एवं द वॉइस इंडिया से मशहूर गायक मोहम्म्द दानिश एवं उनकी टीम ने शिरकत की एवं
अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर डीएवी ककरी एवं खड़िया के विद्यार्थियों ने भी
अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *