चंदौली/ जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 26 जनवरी, 2026 को क्रास कन्ट्री रेस (पुरुष वर्ग 05 किमी० एवं महिला वर्ग 03 किमी) का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन उक्त तिथि को प्रातः 10:15 बजे से विकास भवन, चन्दौली से प्रारम्भ होकर पुरूष वर्ग का सर्विस लेन पर मिशलपुर अण्डर पास से वापस एवं महिला वर्ग का जगदीश सराय पुल से वापस पुनः विकास भवन, चन्दौली समाप्त होगा। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान से छठे स्थान तक प्राप्त करने वाले पुरुष व महिला विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 26 जनवरी, 2026 को प्रातः 09:00 बजे विकास भवन, चन्दौली में उपस्थित होकर नामांकन दर्ज करावें। सम्पर्क सूत्र- श्री विश्राम पाल, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, जि०खे०का० चन्दौली, मो0नं0-9415819345, 8765448135 |


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
