रांची । सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत झारखंड राज्य के 40 बेरोजगार युवाओं को ‘‘फ्लेबोटोमी तकनीशियन’’ पाठ्यक्रम में आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आज ‘फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज (एफजीएस)’, रांची के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई ने इस कार्यक्रम के लिए 44.20 लाख रूपये का बजट आवंटित किया है। फ्लेबोटोमी तजकनीशियन पाठ्यक्रम छात्रों को प्रयोगशाला, अस्पताल, नर्सिंग होम, चिकित्सकों के कार्यालय, निजी क्लीनिक, रक्त बैंक, डायग्नोस्टिक सेंटर, इन्फ्यूजन सेंटर, रक्तदान केन्द्र आदि में कार्य करने का ज्ञान प्रदान करता है।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (पर्यावरण/सीएसआर)-सह-नोड्ल अधिकारी (सीएसआर) एस0के0 भगत और एफजीएस की ट्रस्टी श्रीमती नीलोफर आरा के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। मौके पर सीएमपीडीआई (मुख्यालय) की एचआरडी/सीएसआर टीम और एफजीएस, रांची की टीम भी उपस्थिति रही।
यह आवासीय कौशल विकास कार्यक्रम युवाओं को फ्लेबोटोमी में उनके कौशल को उन्नत करके सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। व्यावहारिक अनुभव और विशेषज्ञता प्राप्त करके, प्रतिभागियों से प्रमाणित फ्लेबोटोमिस्ट के रूप में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में जॉब प्राप्त करने का अवसर मुहैया करा सकता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।