डीडीयू नगर। ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई चंदौली की एक आवश्यक बैठक जीटी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में 2025-26 के इकाई का गठन किया गया। इकाई के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें आजादी में पत्रकारों की अहम भूमिका विषय पर चर्चा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिला इकाई के अध्यक्ष महामंत्री सहित अन्य पदों की घोषणा भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से कृष्णकांत गुप्ता, कमलेश तिवारी, भानु शंकर चौबे, धर्म प्रकाश शर्मा, प्रमोद अग्रहरी, फैयाज अंसारी, विजय कुमार गुप्ता, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद इरफान अहमद, जीशान अरशद, मनमोहन कुमार, शोएब खान, एस फाजिल, फरहान अहमद, हयात अंसारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।